लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के प्रयागराज और आगरा सहित कई हिस्सों में लू चलने का अनुमान है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर हल्के बादल दिख सकते हैं तो वहीं बाकी बचे दूसरे स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी। शुकवार को यूपी के बांदा में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अप्रैल के महीने में इतनी गर्मी बांदा में कभी भी रिकॉर्ड नहीं की गई थी।
आज हो सकती है बारिश
लखनऊ में कल से बदली, 4 और छह को बारिश के आसार है। आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में बदली कल से छाई रहेगी, जबकि 4 और 5 बूंदाबादी के आसार हैं।
45.1 से 41.4 हुआ लखनऊ का पारा
लखनऊ का तापमान शुक्रवार को 45 पार चला गया था और यह अपने आप में एक रिकार्ड था। वहीं शनिवार को तापमान में 3.7 डिग्री की गिरावट आई और यह 41.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक था।