लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय व राजकीय हाई स्कूल मस्तीपुर 72वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहें पूर्व सदस्य जिला पंचायत बागेश्वर द्विवेदी द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरुस्कार वितरित किया तथा उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर परम संत उमाकांत जी महाराज के निर्देशनुसार बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, कि हमारे देश और हम सभी को आजादी तो मिल गई है।
यह भी पढ़ें: UP: सहारनपुर की टॉपर राखी बनीं एक दिन के लिए DM, सुनी लोगों की समस्याएं
परंतु हमारे शरीर में कैद इस जीवात्मा को भी आजाद करना है। हमारे कार्यों के अनुसार यह जीवात्मा कभी मनुष्य के शरीर में तो कभी पशु-पक्षी, कीड़े मकौड़े की योनि डाल दी जाती है। हमे इन योनियों की कैद से अच्छे कर्म करके उस जीवात्मा को आजाद करना है। जिसके लिए सबसे पहले हमे शाकाहारी रहना है। मांस व मदिरा का सेवन नहीं करना है।
यह भी पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर की ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की निंदा
समाज में व्याप्त ये भेद-भाव व नशे से मुक्ति व उससे हो रही हानियों से बच्चों को बड़े ही विस्तृत रूप से बताया। उसके पश्चात बागेश्वर द्विवेदी द्वारा दोनों विद्यालयों के सभी बच्चों व शिक्षक- शिक्षकाओं को स्वादिष्ट भोजन गुरु कृपा रेस्टोरेंट से मंगाकर कराया गया। जिससे बच्चे अत्यंत प्रफुल्लित हुए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नौमी लाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक संजीव कुमार दीक्षित, शशि शुक्ला, छाया गौड़, पुष्पा, विभा, मीनू, संगीता, अमित व राजकीय हाई स्कूल के पांडे जी व आकांक्षा, धर्मेन्द्र, राम नरेश रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।