लखनऊ: महिला सशक्तिकरण को लेकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज डीसी जैन इंटर कॉलेज सरसावा की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की टॉपर राखी को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया. इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के रूप में राखी ने जनसुनवाई की.

यह भी पढ़ें: आगरा: मामूली विवाद में दबंगों ने किया युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

दरअसल उत्तर प्रदेश में नारी सुरक्षा और नारी सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर लड़कियों को एक दिन का अधिकारी बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज सहारनपुर में राखी नाम की एक लड़की को एक दिन का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया. दरअसल डीएम बनीं राखी सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के डीसी जैन इंटर कॉलेज की छात्रा हैं, जो 12वीं में सहारनपुर की टॉपर रही हैं. एक दिन का डीएम बनकर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के आदेश भी दिए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गोमतीनगर विस्तार में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 12 लाख की ठगी व शारीरिक शोषण, गिरफ्तार

जिले में पिछले कई दिनों से रोजाना थाना और तहसील क्षेत्रों में लड़कियों को एक दिन का अधिकारी बना कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया जा रहा है. इससे निश्चित तौर पर जो अन्य छात्राएं हैं उनको प्रेरणा मिलेगी और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *