उत्तर प्रदेश : केंद्र सरकार बेहतर स्वास्थ व्यवस्था को लेकर लोगों के सामने बढ़े बढ़े दावे करती नज़र आती है, पर वहीं देश में कुछ जगहों से आए दिन ऐसी खबर शामने आती है जो इस दावों पर सवाल खड़ा कर देती है। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
यह भी पढ़े : क्राइम: रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला, किसान की मौत
जहां एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक वृद्ध महिला को खाट पर लाद कर अस्पातल लाया गया है। मामला वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय ट्रामा सेंटर का है। जानकारी के मुताबिक, बाबतपुर निवासी 80 वर्षीय चमेला देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, एंबुलेंस के लिए बार-बार फोन लगाया।
लेकिन एंबुलेंस को फोन नही लगा। जिसके बाद वृद्ध महिला को खाट से डीडीयू अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने वृद्ध महिला का इलाज शुरू कर दिया। वृद्ध महिला अब खतरे से बाहर है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर देश की ख़राब स्वास्थ व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।