टेक्नोलॉजी: वैसे तो भारत में लोगो के पास अक्सर अलग अलग डिवाइस को चार्ज करने के लिए उन डिवाइस के अलग चार्जर होते है, और आज के आधुनिक युग में तो सभी लोग टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए है . जहां हर एक व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार लैपटॉप, स्मार्टफोन, आई पैड , जैसी चीजों का इस्तेमाल करता है और इन सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए लोगो को कई सारे चार्जर एक साथ लेके चलना पड़ता है।,
स्मार्टफ़ोन कंपनी और उद्योग संगठन ने बुधवार को उपभोक्ता मामलो के मंत्रालय के अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे जिसमे यूरोप के जैसे एक ही चार्जिंग पोर्ट से सभी डिवाइस को चार्ज करते है ठीक उसी तरह के विकल्प की तलाश करेंगे। बड़े बड़े विशेषज्ञो का कहना है ,यदि इस तरह का चार्जर बना तो इससे सबसे अधिक लाभ उपभोक्ता को होगा और वही स्मार्ट फोन निर्माताओ और स्मार्टफ़ोन की प्रमुख कंपनी एप्पल में इस बदलाव से उच्च लागत का असर देखने को मिल सकता है।
विशेष उद्योग अधिकारियो के अनुसार , लैपटॉप स्मार्टफोन, फ़ोन फीचर और( आई ओ टी ) डिवाइस जैसे सभी उपकरणों में सिंगल चार्जिंग पोर्ट रखने के विकल्प की तलाश कर रहे है, और सरकार को उद्योग अधिकारी इसके लाभकारी और हानिकारक परिणामों के बारे में जानकारी देंगे।