लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार चालक समेत एक और युवक सवार था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों युवक कार में फंस गए। राहगीरों द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बीस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राईविग सीट पर फंसे कार मालिक व उसके दोस्त को बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया। जहां डाक्टरो ने कार मालिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल दोस्त का ट्रामा सेन्टर में इलाज चल रहा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: मेरठ: अवैध संबंध बनाने से किया मना तो भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट
दरअसल, मोहनलालगंज कस्बा निवासी शशि मोहन द्विवेदी (31वर्ष) एक निजी प्लाटिगं कम्पनी में काम करते थे। कम्पनी के आशियाना स्थित आफिस से जरूरी काम निपटाकर सोमवार की रात 11बजे अपनी स्विफ्ट कार से दोस्त शंशाक सिहं(24वर्ष) के साथ घर वापस आ रहे थे। जैसे ही कार मोहनलालगंज कस्बे के निशा ढाबे के पास पहुंची ही थी। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार में ड्राइविगं सीट की तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जिसके चलते शशि मोहन व उनका दोस्त कार के क्षतिग्रस्त हिस्से में बुरी तरह फंस गये। सूचना के बाद इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कार में फंसे मालिक शशि मोहन व उनके दोस्त को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंचे परिजन गम्भीर रूप से घायल शशि मोहन को इलाज के लिये मेदान्ता अस्पताल लेकर गये, जहां डाक्टरो ने शशि मोहन को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायल शंशाक सिहं को परिजन इलाज के लिये ट्रामा सेन्टर लेकर गए। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जायेगी।https://gknewslive.com