हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कांगड़ा जिले में 90 साल पुराने  रेलवे का पुल चक्की नदी में आयी बाढ़ से  कमज़ोर खम्भे नदियों के तेज़ बहाव  में ध्वस्त हो गए।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पंजाब और हिमाचल की सीमा पर बना 800 मीटर लम्बा पुल आज शनिवार को अचानक आयी बाढ़ और तेज़ नदियों की धार से चक्की नदी पर बने रेलवे पुल के खम्भे तेज़ बहाव को न सेह सके और देखते ही देखते पूरा पुल नदी में समाहित हो गया। हलाकि उस वक्त पुल पर कोई भी नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

पुल के ढेह जाने का कारण : मिली जानकारी के मुताबिक चक्की नदी के तल में अवैध खनन के पाश्च्यात यह 90 साल पुराना पुल कमज़ोर हो गया था। इस खनन से हुए नुक्सान की शिकायत रेलवे अधिकारियों ने कई दफा की थी पर कोई ख़ास कार्यवाही नहीं हुई ।अभी पिछले महीने ही इस पुल के खम्बे में दरार पड़ गयी थी जिसके कारण कई ट्रेनो की सेवाओं को निलंबित कर दिया था। इस बार तो पूरा पुल ही टूट कर बह गया. कांगड़ा जिले में बारिश के मौसम में कई अन्य नदियो का भी जल स्तर बढ़ गया है . जिसके कारण ये नदिया सार्वजानिक और निजी सम्पतियो को नुक्सान पंहुचा रही है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के जिले चम्बा ,बीसलपुर सिरमौर आदि में भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को आयी बाढ में हुए भूस्खलन के बाद ही चम्बा नदी में आयी बाढ़ के कारण एक माकन के ढेह गया जिसमे तीन लोगो की मौत की खबर सामने आयी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *