लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी ने रविवार को मन की बात  कार्यक्रम में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है.

यह भी पढ़ें: भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राजा भैया की बड़ी पहल, 4 करोड़ का किया दान

तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ

आपको बता दें मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्र ने असाधारण कार्य कर रहे लोगों को उनकी उपलब्धियां और मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया.  यानी, जमीनी स्तर पर काम करने वाले Unsung Heroes को पद्म सम्मान देने की जो परंपरा देश ने कुछ वर्ष पहले शुरू की थी, वो, इस बार भी कायम रखी गई है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *