उत्तर प्रदेश: पाकिस्तानी महिला बनी रही भारत में शिक्षक। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में माँ ,बेटी साथ में रहती थी. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की नागरिकता छुपाकर 22 जनवरी 1992 में माहिरा सरकारी शिक्षक पद पर कार्यरत हुई थी। अधिकारियो की लापरवाही की वजह से इतने साल तक यह बात छिपी रही .जब यह बात सामने लोगो के आयी तो हड़कंप मच गया और रामपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत पाकिस्तानी महिला को निलंबित कर दिया गया. उनकी बेटी को भी नौकरी से बर्खास्त करने की कारवाही चल रही है।
बता दे, माहिरा भारत का वीज़ा बनवाकर आयी थी लेकिन वीज़ा खत्म होने के बाद वह पाकिस्तान नहीं लौटी। माहिरा के ऊपर 1983 में मुकदमा दर्ज हुआ था 25 जून 1985 को उन्हें सीजेएम कोर्ट से कोर्ट की समाप्ति तक अदालत में मौजूद रहने की सजा सुनाई गई और बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन बाद में ये मामला शांत हो गया।