This image depicts an adult female Aedes aegypti mosquito feeding on a human subject with darker skin tone.

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में बढे डेंगू के मामले ।डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है। शुक्रवार को वाराणसी के कई इलाको से मरीजो में डेंगू की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक इस साल वाराणसी के 4 जिलो में डेंगू के कुल 16 मरीजो की पुष्टि हुई है। जिला के मलेरिया अधिकारी एससी पांडे ने बताया कि शुक्रवार को टकटकपुर में दो और शिवपुर, चितईपुर में एक-एक डेंगू के मरीज मिले । जिसके बाद चारों मरीजों के घरो में नगर निगम की मदद से फॉग मशीन के जरिये दवा का छिड़काव किया गया।

लगातार बढ रहे डेंगू मरीजों की संख्या की वजह से अस्पतालों ने अलग से डेंगू वार्ड बना लिए है।इस दौरान अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ ही कमजोरी, जोड़ों में दर्द, तेज बुखार वाले बहुत से मरीज पहुंच रहे है।जिसकी वजह से चिकित्सकों ने लोगों को सुझाव दिया है, की तीन दिन से अधिक समय तक बुखार बने रहने पर डॉक्टर की सलाह से तुरंत जांच करवाए।

संवाददाता: सरिता की रिपोर्ट

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *