टेक्नोलॉजी : स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ( Xiaomi ) ने घरेलू मार्केट के कैंपेन में लॉन्च किया MIJIA स्मार्ट पिलो। इस पिलो को लेकर कंपनी का दवा है की, पीजोइलेक्ट्रिक सेंसर (Piezoelectric sensor) से लैस यह स्मार्ट तकिया हार्ट रेट, बॉडी मूवमेंट और सांस के साथ-साथ खर्राटों को भी ट्रैक कर सकता है।
बात करें Xiaomi MIJIA Smart Pillow के कीमत की तो, इसकी कीमत 299 युआन यानी लगभग 3,400 रुपये है, लेकिन कैंपेन में इसे 259 युआन यानी लगभग 3,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। शाओमी के इस स्मार्ट तकिया को कंपनी जल्द ही भारत में भी पेश कर सकती है। इस तकिये को दो साइज 10 सेमी और 12 सेमी में पेश किया गया है।
स्मार्ट पिलो को सटीक ट्रैकिंग के लिए एआई एल्गोरिदम से लैस किया गया है। जिसके जरिए डीप स्लीप के साथ-साथ स्लीप के स्टेटस को भी रिकॉर्ट किया जा सकता है। MIJIA स्मार्ट पिलो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसे आप अपने स्मार्ट फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं । कंपनी ने दवा किया है की, इसमें एक बार बैटरी लगाने पर 60 दिनों तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। MIJIA स्मार्ट पिलो को वॉश भी किया जा सकता है।