लखनऊ। योगी सरकार द्वारा बिनौर से बलिया तक गंगा आरती करने के निर्णय का सनातन महासभा ने स्वागत किया है। महासभा की विशेष बैठक रविवार को जानकीपुरम स्थित कार्यालय में अध्यक्ष डॉ. प्रवीण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा होने वाली नामामि गंगे परियोजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बिजनौर से बलिया तक 1038 घाटों पर गंगा महाआरती के आयोजन हेतु शुभकामनाएं व धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही इस कार्य में सनातन महासभा पांच घाटो कानपुर, हरदोई, उन्नाव में महाआरती करने की घोषणा की है। डा. प्रवीण ने कहा कि आरती के माध्यम व नदी के सहारे संस्कृति और संस्कार का विस्तार देने का कार्य होगा और आस पास के गाँव और शहर आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: Budget 2021: किसानों को बड़ी सौगात संभव, बढ़ सकता है PM-KUSUM स्कीम का दायरा

डा. प्रवीण ने कहा कि जिस प्रकार सनातन महासभा द्वारा पिछले 79 महीनों से झूलेलाल घाट गोमती तट पर 11 मंचों से भव्य आदि गंगा मां गोमती की आरती की जा रही है। संस्था द्वारा प्रयास रहेगा कि उसी प्रकार पांच नये घाटों पर गंगा आरती की जाये। बैठक में संरक्षक अमरनाथ मिश्र, बी0एस0 नेगी, पी0सी0 चौधरी, एल0पी0 यादव, अमित श्रीवास्तव, विकास मिश्र, सुशील तिवारी, कमल कपुर, एस0 पी0 त्रिपाठी, नौशाद, आसिफ आदि उपस्थित रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *