लखनऊ। बिहार के वैशाली क्षेत्र में एक पिता केबीसी शो में कामयाब नहीं हो पाए तो बेटे ने केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने की जिद बना ली और जिसके चलते केबीसी शो में मंगलम ने पचास लाख जीत कर सफलता हासिल की। केबीसी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मंगलम ने अपने गांव एवं जिले का नाम रोशन किया है। इससे उसके गांव और आसपास में जश्न का माहौल है। सभी लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: bollywood: विरुष्का ने शेयर की अपनी नन्ही परी की पहली फोटो व नाम, तमाम सेलब्रिटीज़ के बधाईयों की लगी कतार

देसरी प्रखंड के चांदपुरा बाजार निवासी दिलीप कुमार चौधरी और रेखा जयसवाल के पुत्र मंगलम ने कौन बनेगा करोड़पति में बुधवार की रात प्रसारित कार्यक्रम में 50 लाख रुपया का इनाम जीता है। स्वजनों ने बताया कि मंगलम अपने माता-पिता के साथ नोएडा के डेल्टा में रहता है। मंगलम दिल्ली विश्वविद्यालय में भूगोल विषय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता नोएडा में हाउसिंग मटेरियल का व्यवसाय करते हैं। वहीं उनका बड़ा भाई आशीष बेंगलुरु में आईटी सेक्टर में कार्यरत है। मंगलम की बहन रूपम जायसवाल मेलबर्न में पढ़ाई कर रही हैं। मंगलम के पिता भी पूर्व में केबीसी के लिए चयनित हुए थे, परंतु वह उसमें स्थान नहीं बना पाए थे। पिता ने बताया कि मंगलम बचपन से ही पढ़ने में मेहनती हैं। मंगलम ने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलना एक सपने की तरह था, जो साकार हो गया। उधर, जैसे ही मंगलम के केबीसी में 50 लाख जीतने की जानकारी दादी सुदामा देवी, चाचा कृष्ण कुमार, भाभी लक्ष्मी जायसवाल, ज्योति कुमारी आदि को हुई पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *