लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा फिल्म ‘फैन’ में नजर आ चुकीं हैं। लॉकडाउन के दौरान वह लोगों की मदद के लिए आगे आईं। कोरोना महामारी जब भारत में तेजी से पैर पसार रही थी। तब उन्होंने नर्स के तौर पर 6 महीने तक कोविड मरीजों की देखभाल की। लोगों की देखभाल करते-करते वह खुद भी कोरोना की शिकार हुईं और फिर पैरालिसिस अटैक। कोरोना काल में लोगों के लिए मिसाल बनीं शिखा ने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव का सामना किया है। उनका मानना है कि लाख मुसीबत आ जाए, लेकिन वह कभी हार नहीं मानेंगी। शिखा मल्होत्रा ने कोरोना पीड़ित मरीजों की देखभाल की और साल के आखिरी महीने में कोरोना की चपेट में आ गईं। कोविड धीरे-धीरे ठीक हो ही रहा था कि एक रात अचानक से चेहरे पर पैरालिसिस अटैक आ गया।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक प्रतापलाल भील पर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज
शिखा ने इस बातचीत में बताया कि मैं मुंबई में अकेली रहती हूं। 9 दिसंबर 2020 को मां मेरे घर आई और अगले ही दिन शाम में मुझे पैरालिसिस अटैक आ गया। शुरुआत में दाएं हाथ में अकड़न आई और धीरे-धीरे चेहरा भी अकड़ गया। कुछ बता पाती, उससे पहले ही मेरा चेहरा टेढ़ा हो गया। मुझे कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआत में ही डेढ़ लाख रुपए डिपाजिट करने को कहा गया, मैंने मां से सरकारी अस्पताल ले जाने की जिद की। आखिरकार मुझे कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां, मेरा पूरा ट्रीटमेंट हुआ।http://GKNEWSLIVE.COM