उत्तर प्रदेश : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ने शुरू की ग्राहकों के लिए निशुल्क सेवाएं। बतादे की बैंक ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क माफ कर दिया है। इस बात की सूचना एसबीआई ने ट्वीटर के माध्यम से दी है।
यह भी पढ़े : 21 सितम्बर तक शहीद पथ वाहनों की नो एंट्री, डीसीपी यातायात ने दिए निर्देश
SBI ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा की, मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब SMS शुल्क माफ! ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। बस *99# डायल करें और बैंकिंग सेवाओं का बिल्कुल मुफ्त लाभ उठाएं। SBI ने आगे लिखा की, ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें पैसे भेजने।,रिक्वेस्ट मनी, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलना शामिल हैं। SBI के ग्राहक अब यूएसएसडी(USSD) सेवाओं का उपयोग करके बिना किसी शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकेंगे । बतादे की इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा फीचर फोन रखने वाले ग्राहकों को होगा।
लेखिका- सरिता