उत्तर प्रदेश : सनातन धर्म के संत आचार्य धर्मेंद्र जी का आज सुबह देहांत हो गया। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उन्होंने आखरी साँसे ली। जब परिजनों को इस बात की सूचना मिली तो पूरा परिवार शोक में डूब गया। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद परिवार के रिवाज के अनुसार आचार्य की अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य धर्मेंद्र जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है बतादें की आचार्य धर्मेंद्र जी ने अयोध्या के राम जन्मभूमि आंदोलन और गौ रक्षा के लिए अनशन किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर ट्वीट के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए कहा की श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र जी का निधन सनातन धर्म की अपूरणीय क्षति है। आचार्य धर्मेन्द्र जी का पूरा जीवन सनातन हिन्दू धर्म के लिए समर्पित था। श्री राम जन्मभूमि, गो-रक्षा आन्दोलन में आचार्य जी का योगदान अविस्मरणीय था.

आगे उन्होंने लिखा की प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके धर्म परिवार, शुभ-चिन्तकों एवं भक्तों को इस आघात को सहने का सामर्थ्य दें

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *