उन्नाव : यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के दावे जमीनी स्तर पर फेल होते नजर आ रहे हैं। एक तरफ योगी सरकार दलितों की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बात करती है, वहीँ दूसरी ओर उन्नाव से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ शिकायत के बाद भी पुलिस मामले की सुनवाई नहीं कर रही। मामला उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहाँ गांव के कच्चे रास्ते से निकलने को लेकर दबंगों ने दलित युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें : कानपुर: सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल पर फंसे 30 बच्चे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परियर गांव निवासी राम कुमार पासी के पड़ोसी राजू कश्यप ने लाठी से मार कर उसका सर फोड़ दिया। पीड़ित ने बताया की, राजू के घर के पास से एक कच्चा रास्ता निकलता है, जिसको लेकर राजू अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता है। बुधवार शाम को भी राजू ने बेटी को गन्दी गाली दी। जब राम ने इसका विरोध किया तो राजू ने पीड़ित को लाठी मारकर उसका सर फोड़ दिया। पीड़ित का कहना है की, कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही अभी तक मेडिकल करवाया गया है।