लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील में मगंलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर DM अभिषेक प्रकाश पहुंचे। उन्होंने तहसील दिवस की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण न किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिसके चलते एसडीएम विकास कुमार सिहं व तहसीलदार निखिल चन्द्र शुक्ला से स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने सख्त लहाजे में शिकायतों को गम्भीरता से लेने के लिए सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने साफ कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि लापरवाही मिली तो वह स्वंयम ही इसकी क्रास चेकिगं कर अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: एडीजी के निर्देश पर जिलों के कप्तान हुए सक्रिय, 16 शातिर अपराधी गिरफ्तार
राजधानी की मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से शिकायत करते हुये अविनाश शुक्ला निवासी उत्तरगांव ने बताया खेतो को जाने वाले सरकारी चकमार्ग गाटा सख्या-2211 पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है। अवैध कब्जा हटाने के लिये 30 नवम्बर को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी थी। राजस्वकर्मियों ने बिना चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाये शिकायत का निस्तारण किये जाने की रिपोट प्रेषित कर दी है,जबकि चकमार्ग से अब तक अवैध कब्जा नही हटाया। डीएम ने शिकायत को एन्टी भूमाफिया अभियान में लेकर एसडीएम को चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया। डीएम को शिकायती पत्र देते हुये बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने काफी समय से मोहनलालगंज से कुबहरा जाने वाले जर्जर सड़क मार्ग की मरम्मत कराये जाने की मांग की। डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी खन्ड प्रथम को जर्जर मार्ग की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। साहबदीन निवासी टिकरा,निगोहा ने शिकायती पत्र देते हुये कहा वो गांव के हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर में मजदूरी करते है। 20अप्रैल से लेकर अब तक काम करने के बाद भी मजदूरी नही मिली,जिससे परिवार की जीविका चलाने में कठिनाई हो रही है। डीएम ने सीएचसी अधिक्षिका को तत्काल मजदूरी दिलाये जाने के निर्देश दिये।https://gknewslive.com