लखनऊ। राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी चौकी अंतर्गत एक मकान में पत्नी के मायके जाने और घरेलू विवाद से परेशान युवक ने घर के अंदर खुद को आग लगा ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
दरअसल, अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गल्ला मंडी चौकी के चौकी प्रभारी ने बताया कि मंगलवार शाम क्षेत्र के आलोक नगर के रहने वाले 35 वर्षीय जगत कुमार जायसवाल ने खुद को घर के कमरे में बंद कर लिया था। कमरे के भीतर ही पड़े कम्बल में उसने आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जगत कुमार को कमरे की खिड़की को तोड़ कर बाहर निकाला और कुछ समय बाद कमरे के भीतर लगी आग पर काबू पा लिया गया। उस दौरान पीड़ित जगत कुमार के सिर पर चोट भी लगी हुई थी, जिससे तेजी से खून बन रहा था। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े 2 वाहनों को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 5 घायल

अलीगंज इंस्पेक्टर पन्ने लाल यादव ने बताया, कि जगत कुमार का विवाह 20 साल पहले हुआ था। उसकी लगभग 19 वर्ष की बेटी भी है। आस-पास के लोगों से मिली जानकारी से पता चला कि युवक आए दिन नशे की हालत में पत्नी से झगड़ा और मारपीट किया करता था। पति की मारपीट से परेशान पत्नी घर छोड़ कर मायके चली गई। जिसके बाद नशे की हालत में आकर जगत कुमार ने खुद को कमरे में बंद कर के कमरे के भीतर रखे कम्बल में आग लगा दी। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि युवक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान भी था। जिस वजह से कमरे के भीतर दीवार पर ही सिर पटक कर उसने खुद को घायल कर लिया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *