लखनऊ। राजधानी में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रयासरत अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चन्द्र रावत ने सोमवार को मोहनलालगंज कस्बे में इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा सहित पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्रो में जाकर कस्बो सहित मुख्य बाजारो में पैदल गश्त की। एडीसीपी ने गश्त के दौरान उन्होंने लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किए जाने हेतु जन सामान्य को सचेत किया। एडीसीपी ने क्षेत्र में वाहनो की चेकिगं की और सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण करके लगाई गई दुकानो के स्वामियों को सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने व यातायात बाधित न करने की चेतावनी भी दी।
यह भी पढ़ें: निगोहा: बेखौफ चोरों ने तीन घरो से उड़ाई लाखो के जेवरात समेत नगदी, FIR दर्ज
बता दें एडीसीपी ने इलाके के इंस्पेक्टर को रात्रि गश्त बढ़ाये जाने के साथ ही अपराधिक घटनाओ की रोकथाम के लिये वाहनो की चेकिंग के साथ संदिग्धों की तलाशी के निर्देश दिए। एडीसीपी मोहनलालगंज कोतवाली में पुलिसकर्मियों के खाने के लिए बनी मेस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने डाइट चार्ट देखन के बाद मेस प्रबंधक को भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य वर्धक और अच्छा से अच्छा भोजन बनवाएं। ठंड के मौसम में आरक्षियों को आरओ सिस्टम के पानी के साथ गर्म पानी पीने के लिए दिया जाए। एडीसीपी ने कोतवाली के सभी दस्तावेजो का निरीक्षण किया।https://gknewslive.com