लखनऊ। राजधानी के पूर्वी जोन में आने वाले विभूतिखंड थाना क्षेत्र में कभी लूट तो कभी डकैती की वारदातें देखने को मिल रही है। वहीं इस बार चोरों ने विभूति खंड के क्षेत्र में पड़ने वाले पीएनबी बैंक के एटीएम को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। हनीमैन चौराहे के पास गली के अंदर बने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की प्लेट को काटकर उसमें से हजारों की नकदी लेकर चोर रफूचक्कर हो गए। जानकारी लगते ही बैंक मैनेजर ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, विभूति खंड थाना क्षेत्र में पड़ने वाले हैनिमैन चौराहे के पास एक गली में पीएनबी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। उस एटीएम को सूनसान रास्ते पर देखकर कुछ चोरों ने आज उस एटीएम में छेड़छाड़ की और उसकी कैश प्लेट को तोड़कर उसमें से नगदी गायब कर दी है। एटीएम की कैश प्लेट टूटी होने की जानकारी जब बैंक मैनेजर को लगी तो उन्होंने इस बात के लिखित शिकायत विभूति खंड थाने में की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: AMU के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी पर लखनऊ में FIR दर्ज, कानूनी कार्रवाई की मांग

विभूति खंड इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह की माने तो आज पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मोहन प्रसाद ने एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने एटीएम की कैश प्लेट से तोड़कर उसमें से लगभग 6 हजार की चोरी होने की बात कही है। उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तो वहीं इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस टीम भी एटीएम के पास पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। जिससे शातिर चोरों की शिनाख्त की जा सके. फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि वह इस घटना का वह जल्द ही पर्दाफाश करेगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *