लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कपूरथला चौराहे पर सड़कों पर पड़ी प्राइवेट कंपनियों के तार और केबल राहगीरों के लिए बड़ी समस्या का कारण बन गए हैं। सड़क पर केबल बिखरी होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी संबंधित कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राजधानी में बेखौफ चोरों ने एटीएम की प्लेट काटकर चुराए रुपये, मुकदमा दर्ज
स्थानीय दुकानदार से मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी खंभे पर कई प्राइवेट कंपनियों की नेट की केबल मनमाने ढंग से लगी हुई थी। सरकारी खंभा उखड़ जाने के बाद नेट सर्विस की केबल सड़क पर बिखरी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित कंपनी के कर्मचारियों से की थी। इसके बाद भी केबल नहीं हटाया गया। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह रोज की तरह इस रास्ते से निकलते हैं। कई दिनों से सड़क पर केबल पड़ी होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संबंधित कंपनी के कर्मचारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।https://gknewslive.com