लखनऊ। पुरवा विकास खण्ड के मुरैता प्राचीन गांव में सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर हैं। सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आरम्भ 10 फरवरी से होगा। सम्राट स्वामी गोपालाचार्य की अध्यक्षता में महायज्ञ हो रहा है। इस भव्य आयोजन की खूबी यह है। कि सप्ताह भर राम कथा व्यास न सिर्फ भागवत कथा सुनाएंगे बल्कि बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत भी कराएंगे।
यह भी पढ़ें: रिपब्लिक भारत चैनल के एंकर विकास शर्मा का निधन, सबको रुला गए विकास
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों के प्रयास से होने जा रहे सात दिवसीय महायज्ञ में प्रयागराज के भावी जगतगुरु कमलेश “कमल” मिश्र व आचार्य काशी नरेश शिवभुवन पाण्डेय द्वारा प्रतिदिन कथा वाचन किया जायेगा। कथा दो चरणों में की जाएगी। दोपहर 2बजे से 4बजे तक एवं शायं कालीन 7बजे से 10 बजे तक सुनाई जायेगी। लोक कल्याण की भावना से ओत-प्रोत आयोजन में सीमावर्ती ग्रामों के ग्रामीणों को आमंत्रित किया जा रहा है। स्वामी गोपालाचार्य ने बताया कि 11 फरवरी को बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत किया जायेगा। जो भी विप्र बन्धु अपने बच्चों का यज्ञोपवीत (जनेऊ) कराना चाहते हैं। वह सभी अतिशीघ्र अपना नाम लिखवा दें। यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से प्रारम्भ होगी। जोकि 6 फरवरी को मुरैता प्राचीन से श्री बिल्लेश्वर महादेव मंदिर तक जाएगी। गौरतलब है कि सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।https://gknewslive.com