उत्तर प्रदेश : बाराबंकी जिले में इन दिनों देवा मेला महोत्सव चल रहा है। बाराबंकी में आयोजित देवा महोत्सव के दौरान स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब मशहूर कॉमेडियन चिंकी-मिंकी की एक झलक पाने के लिए मौजूद दर्शक कुर्सियों और बल्लियों पर चढ़ गए, और कुछ दर्शकों ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दीं।
स्थिति बिगड़ती देख ऑडिटोरियम में मौजूद पुलिस कर्मी दर्शकों को बल्लियों और कुर्सियों से नीचे उतारने लगे। पर कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था। उत्साहित भीड़ को बेकाबू होता देख मजबूर होकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारनी शुरू कीं।
जिससे पुरे ऑडिटोरियम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस भीड़ को संभालने में कामयाब हो सकी। जिसके बाद कार्यक्रम को फिर से शुरू किया गया। भीड़ फिर से नियंत्रण से बाहर न होने पाए इसे देखते हुए ऑडिटोरियम के चारों ओर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया।