टेक्नोलॉजी : भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज का नया फोन Samsung Galaxy M04। इस फोन को ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) की सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। Galaxy M04 को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की साइट पर भी लिस्ट किया गया है। मायस्मार्टप्राइस की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy M04 का मॉडल नंबर SM-M045F_DS बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बाराबंकी: चिंकी-मिंकी को देख बेकाबू हुई भीड़, ऑडिटोरियम में की तोड़-फोड़
लीक खबरों की माने तो इस फोन में मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर के आलावा 3 जीबी रैम के साथ एंड्रॉयड 12 मिलेगा। लीक के मुताबिक इस फोन में इनफिनिटी वी डिस्प्ले मिल सकती है और फोन को ब्लैक, ग्रीन और कॉपर कलर में पेश किया जा सकता है। फोन में सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है। हालांकि , Samsung ने अभी तक Galaxy M04 की लॉन्चिंग के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी है।