लखनऊ: पूरे देश में एक तरफ कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा था इस महामारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था क्योंकि इस महामारी की कोई वैक्सीन नहीं बन पाई थी। पर अब कोरोना वायरस की वैक्सीन आ गई है पर लोग इसको लगवाने से डर रहे है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक अच्छी पहल की है ताकि लोग वैक्सीन लगवाने से डरे नहीं।
यह भी पढ़ें: पुरवा: मुरैता प्राचीन गांव में 10 फरवरी से शुरू होगा सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ
पीजीआई हॉस्पिटल में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लगवाई कोविड वैक्सीन। बता दें जॉइंट पुलिस कमिश्नर लां एंड ऑर्डर नवीन अरोरा ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घण्टे का स्टे लेने के बाद बोले पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लोगों को बताया आज मैने कोरोना वैक्सीन ली है ये वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है किसी को इसे लेकर भृम नही रखना चाहिए और सभी लोग बढ़चढ़कर वैक्सीन ले। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लोगो से अपील की।