लखनऊ। मोहनलालगंज में व्यापार मंडल अध्यक्ष व पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय की हत्या के बाद गुरुवार को व्यापार मंडल मोहनलालगंज ने आयोजित श्रंद्धाजलि सभा मे फैसला लिया है कि सुजीत पांडेय के हत्यारों का सामाजिक रूप से बहिष्कार करेगे। स्वर्गीय सुजीत पांडेय के बेटे व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यम पांडेय ने श्रदांजलि सभा मे कहा उनके पिता समाज मे हर वर्ग के लोगो की मदद के लिये दिन रात खड़े रहते थे। समय-समय पर हर संकट में सभी साथ खड़े रहते थे। उन्ही के कामो को आगे बढ़ाने के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया है। आगे अब उसी के माध्यम से हर गरीब असहाय की मदद होगी। साथ ही उनके हर सपने को सभी के सहयोग से पूरा करेंगे। इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। इस पर सभी ने अपनी सहमति दी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पीजीआई हॉस्पिटल में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लगवाई कोविड वैक्सीन
गौरतलब है, पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय की 20 दिसम्बर को गौरा स्थित भट्टा जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद करीब पन्द्रह दिन बाद हत्या करने वालो सूटरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया था। जिसमें इलाके के ही कुछ जमीन के कारोबारियों के नाम प्रकाश में आये थे। जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है। वहीँ गुरुवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष म्रतक सुजीत पांडेय के बेटे सत्यम पांडेय की अगुवाई में एक श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों सहित अन्य सम्भ्रान्त लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। इस दौरान सभी ने अपने अपने विचार रखे। इस दौरान व्यापारी आशीष द्विवेदी ने व्यापारियों के सामने अपने विचार रखते हुए कहा सुजीत पांडेय सामाज के हर वर्ग के मददगार थे। इसलिए हम सभी व्यापारी उनके हत्यारो का सामाजिक रूप से बहिष्कार करेगे। इस पर सभी मोहनलालगंज के व्यापारियों ने अपनी एक राय देकर एक स्वर में बोले आने वाले समय मे इन हत्यारों का हम सामाजिक बहिष्कार और ये काम हम सभी मन से करेगे। ताकि इस तरह की घटना करने वाले सौ बार सोचे।https://gknewslive.com