लखनऊ। लखनऊ मेट्रो के एयरपोर्ट स्टेशन पर मिट्टी का ठेका दिलाने के नाम पर 59 लाख की ठगी के मामला सामने आया है। इस मामले में को लेकर राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा गंगा सागर नाम के एक व्यक्ति ने कन्हैया लाल शर्मा के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस से की गई शिकायत में गंगा सागर ने बताया कि 2017 में उनकी मुलाकात कन्हैया लाल से हुई थी। कन्हैया लाल ने उसे लखनऊ मेट्रो के एयरपोर्ट स्टेशन पर मिट्टी के लिए 25 करोड़ का ठेका दिलाने के लिए 59 लाख रुपए जमा करने को कहा। लेकिन, पैसा जमा करने के बाद भी न तो ठेका मिला और नहीं कन्हैया ने उसे पैसे लौटाए।
यह भी पढ़ें: दानिश मलिक जल्द अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेंगे अपने दिल का सबसे करीबी सॉन्ग ‘मां’
पीड़ित गंगा सागर के मुताबिक कन्हैया लाल ने बताया कि उसकी कंपनी स्वराज क्रांति इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के पास कई ठेके हैं। जिसमें से 25 करोड़ का एक ठेका उसे दिलाने के लिए बात तय हुई। इसके लिए कन्हैया लाल ने उससे 59 लाख रुपये लिए। लेकिन, उसके बाद न तो ठेका मिला और ना ही पैसे मिले. हजरतगंज के थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।http://GKNEWSLIVE.COM