लखनऊ। आगरा जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र में पिनाहट अरनोटा मार्ग पर गांव लडऊआपुरा के पास गुरुवार देर रात युवक की बाइक एक गोवंश से टकरा गई। हादसे में गोवंश की सींग युवक के पेट में घुस गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें: वृंदावन मिनी कुंभ को लेकर जोरों पर तैयारियां, 16 फरवरी से लगेगा मेला
जानकारी के अनुसार, अरनोटा ग्राम पंचायत के सड़क का पुरा गांव निवासी अनूप (21) पुत्र चंपाराम पिनाहट स्थित अपने मामा के पेट्रोल पंप पर मैनेजर की नौकरी करता था. गुरुवार की शाम बाइक से सवोरा गांव एक कार्यक्रम में गया था। देर रात वह बाइक से पिनाहट स्थित पेट्रोल पंप पर वापस लौट रहा था। तभी पिनाहट अरनोटा मार्ग पर लडुआपुरा गांव के पास सड़क पार कर रहे सांड से युवक की बाइक टकरा गई। गोवंश की सींग युवक के पेट में घुस गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक के पिता चंपाराम वर्मा ग्राम पंचायत अरनोटा के पूर्व प्रधान हैं। मां मायादेवी भी एक बार प्रधान रह चुकी हैं। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई अनुज पढ़ाई कर रहा है। परिजनों ने शव का बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।https://gknewslive.com