लखनऊ: पूरे देश में एक तरफ कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा था। पर अब देश में कोरोना के टीकों को अप्रूवल मिल चुका है। कोरोना का टीकाकरण पूरे देश में एक साथ शुरू हो चुका है। कुछ विदेशी टीकों को लेकर सवाल उठने के बाद देशी वैक्सीन को लेकर भी लोगों के मन में संशय पैदा हो गया था लोग टीका लगवाने से कतरा रहे थे
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पीजीआई हॉस्पिटल में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लगवाई कोविड वैक्सीन
लोगों का कहना है कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर और सतर्कता बरतने की जरूरत है। कई लोग तो बकायदा वैक्सीन को लेकर अफवाहें फैलाने में भी जुट गए हैं। ऐसे माहाैल में पुरवा उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने कोरोना की वैक्सीन का टीका लगवाकर आमजन को सकारात्मक संदेश दिया है। आपको बता दें राजेश कुमार चौरसिया ने लोगों को बताया की यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है किसी को इसे लेकर भृम नही रखना चाहिए और सभी लोग बढ़चढ़कर वैक्सीन ले।