लखनऊ। राजधानी की मलिहाबाद पुलिस ने रविवार को एक इनामी बदमाश को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भतोइया गांव के सामने हरदोई-लखनऊ रोड के निकट पंजाब नेशनल बैंक के ठीक सामने से रविवार को एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी इकबाल पुत्र हुसैनी निवासी बंजारन खेड़ा की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने उसके ऊपर सात हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली त्रासदी में गोरखपुर के पांच लोग लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
मुखबिर की सूचना पर एसआई द्वारिका प्रसाद प्रजापति ने सिपाही विशाल कुमार और दीपक चौधरी के साथ मिलकर आरोपी इकबाल को भतोईया गांव के सामने से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी इकबाल के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि पुलिस आरोपी इकबाल को पिछले 4 महीनों से जगह-जगह तलाश रही थी। लेकिन, सफलता नहीं मिली। रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद इस शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।https://gknewslive.com