लखनऊ: गत दिनों थाना क्षेत्र के कई गांवों में चोरो ने कोहराम मचा रखा है। अभी पिछले हफ्ते दयालपुर में एक रात में चोरो ने तीन घरों को निशाना बनाया था वही चोरो ने रविवार की रात एक बार फिर से पड़ोस के गांव गौतमखेड़ा में ग्राम प्रधान परिवार के घर बदमाशों ने धावा बोलकर कमरों में सो रहे परिवार को बाहर से कुंडी लगाकर बंधक बनाकर अलग कमरे में रखे अलमारी और बक्से के ताला तोड़कर करीब पांच लाख के जेवरात उठा ले गए। जब परिवार के लोग उठे तो वह अपने आप को उन्होंने कमरे में बन्द पाया फिर अलग रह रहे भांजे को कॉल किया तो भांजे का कमरा भी बाहर से बन्द मिला। किसी तरह भांजे ने खिड़की से कमरे की कुंडी खोली और कमरों में बन्धक परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। प्रदीप सिंह ने निगोहां पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर एसपी ग्रामीण व निगोहां पुलिस ने पहुंचकर मुआयना किया और डॉग स्क्वायड फिंगर एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर मदद ली वही डॉग स्क्वायड घर से निकलकर घर के पास थोड़ी पर चल कर रुक गया पुलिस ने दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गौतम खेड़ा गांव के ग्राम प्रधान नवनीत सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ लखनऊ स्थित मकान में थे गांव में उनके भाई प्रदीप सिंह व परिवार के लोग थे।
यह भी पढ़ें: बागपत: पत्नी-बेटी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक, कहा- मुझे गिरफ्तार कर लो
रविवार रात रोज की तरह भाई प्रदीप और परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सोने चले गए देर रात बेखौफ बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोला और सो रहे परिवारी जन के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया परिवार को बंधक बनाने के बाद अलग-अलग दो कमरों में के तालो को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गए जहाँ चोरो ने कमरे में रखे बक्सो व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब पांच लाख के जेवरात उठा ले गए आहट पाकर सुबह 4 बजे जब परिवार जन जगे तो वह अपने आप को बंधक पाया बाहर से कुंडी बंद मिली तो बाहर बाहरी कमरे में सो रहे भांजे रजनीश को आवाज लगाई, भांजा जब बाहर निकलना चाहा तो उसके भी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला फिर भांजे ने किसी तरह खिड़की से हाथ डालकर कमरे का दरवाजा खोला और घर में बंधक बने परिवार को भी बंद दरवाजा खोल कर बाहर निकाला। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने चोरी की सूचना निगोहा पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर एसपी ग्रामीण व निगोहां पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और डॉग स्क्वायड , फिंगर एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया जहां डॉग स्क्वायड घर से निकलकर घर से कुछ दूर चल कर रुक गया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।