लखनऊ : एक बार फिर प्रदेश में योगी सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किये गए तमाम वादे जमीनी स्तर पर फेल होते नजर आरहे हैं। ताजा मामला बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहाँ दहेज न मिलने पर दो सगई बहनो को प्रताड़ित करने के बाद उन्हें घर से भगा दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर जैदपुर थाना पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : The Kashmir Files को लेकर नादव लैपिड के बयान पर भड़के बॉलीवुड स्टार्स, किया विरोध

जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी लक्ष्मी वर्मा ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया की, साल 2020 में उसकी शादी शहर कोतवाली क्षेत्र के भट्ठा का पुरवा मजरे गदिया गांव में आनंद वर्मा के साथ हुई थी , उसकी बड़ी बहन की शादी पति के बड़े भाई उमेश वर्मा के साथ हुई है। लक्ष्मी ने आरोप लगते हुए बताया की, ससुराली जन दहेज के लिए उसे और उसकी बहन को प्रताड़ित करते हैं, बीते 13 अगस्त को भी उन लोगों ने कमरे में बंद करके दोनों बहनो की पिटाई कर चार लाख रुपए की मांग की। रुपए न मिलने पर दोनों बहनों को घर से भगा दिया। जैदपुर थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि पत्निओं की तहरीर पर आनंद और उमेश समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *