लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित छठामील चौराहे पर एक अध्यापक ने ट्रक के टायर पर फायर करके उसे पंचर कर दिया। इस घटना से आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद असलहे को सीज कर दिया है। पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ असलहे का दुरुपयोग करने की धारा में मुकदमा भी दर्ज किया है।
दरअसल, कैसरबाग के रहने वाले अनूप शुक्ला सीतापुर में अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वह सोमवार को सीतापुर के स्कूल में पढ़ा कर घर लौट रहे थे। तभी उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दौरान वह आगबबूला हो गए और ट्रक चालक को बाहर निकलने का इशारा किया। लेकिन वह डर के कारण बाहर नहीं निकला और अध्यापक अनूप शुक्ला ने ट्रक के टायर पर गोली मारकर उसे पंचर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुन छठामील चौराहे पर हड़कंप मच गया। तभी स्थानीय चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और अध्यापक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई करके अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास मौजूद लाइसेंसी असलहे को भी सीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: शादी का झांसा देकर अस्पताल के सुपरवाइजर ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि अध्यापक अनूप शुक्ला ने गाड़ी की भिड़ंत होने के दौरान एक ट्रक के टायर पर गोली मारकर टायर को पंचर कर दिया था। इस घटना को देखकर कानपुर निवासी ट्रक चालक गोविंद बाहर नहीं निकला। घटना की सूचना मिलते ही छठामील चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाया गया था। उन्होंने बताया कि अध्यापक के खिलाफ असलहे का दुरुपयोग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अनूप शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।https://gknewslive.com