नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर पिछले 15 सालों से काबिज बीजेपी अपनी लाज बचाए रखेगी या विधानसभा चुनाव की तरह अब की बार यहां भी झाडू चलेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। 250 वार्डों के लिए 42 केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरूआती रूझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। अभी तक 150 से अधिक सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं। जिनमें 96 पर आप, 77 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस आगे हैं।
इस बार 50 प्रतिशत मतदान हुआ- चुनाव आयोग
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, AAP को अब तक 71 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, बीजेपी को 54 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को 4 सीटों पर कामयाबी मिली है।
संजय सिंह का दावा- AAP का बनेगा मेयर
AAP सांसद संजय सिंह का दावा है कि, बीजेपी एमसीडी चुनाव हार गई। उन्होंने कहा, इस बार AAP का ही मेयर बनेगा।
एक सीट पर AIMIM को बढ़त.