लखनऊ : प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो अक्सर सरकार की नीतियों को गलत और जनविरोधी बताते हुए बीजेपी को घेरने में लगी रही हैं। आज एक बार फिर उन्होंने ट्वीट करतये हुए BJP को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। बसपा सुप्रीमो ने देशभर में GST को लेकर व्यापारियों पर की जा रही छापेमारी को सरकार की गलत नीति और गलत कार्यशैली बताया है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा की, सरकार की गलत नीतियों व कार्यशैली आदि का ही परिणाम है कि पहले से ही नए जीएसटी राज के जंजाल से पीड़ित व्यापारी वर्ग अब यूपी में भी जीएसटी सर्वे/छापेमारी से तंग व दुःखी होकर बाजार बंद एवं आन्दोलन करने को मजबूर हो रहे हैं, जिसका निवारण जरूरी। उन्होंने आगे कहा की, साथ ही, गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई के इस कठिन दौर में लोगों की क्रय शक्ति काफी घट गई है, फिर भी गरीब व मजदूर वर्ग दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर भी जीएसटी की महंगी दर चुकानेे को मजबूर है, किन्तु सरकार निश्चिन्त है कि उसका जीएसटी कलेक्शन बढ़ रहा है, क्या ऐसी सोच उचित, जनहितैषी?

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *