लखनऊ : यूपी में घने कोहरे का कहर लगातार दूसरे दिन भी दिखाई दिया। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 25 मीटर तक ही रह गई है। जिस कारण सड़क दुर्घटना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर झांसी से दिल्ली जा रही बस कोहरे के चलते रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे चली गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 15 घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ ड्राइवर की हालत नाजुक बताई गई हैं।
पुलिस ने बताया की, एक डबल डेकर प्राइवेट बस करीब 60 यात्रियों को लेकर यूपी के झांसी से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दनकौर कोतवाली क्षेत्र से होकर दिल्ली जा रही थी। कोहरा होने के कारण बस ड्राइवर को आगे का कुछ नजर नहीं आया। उसी दौरान गलगोटिया यूनिवर्सिटी के नजदीक आगे चल रहे कंटेनर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। अचानक ट्रक नजर आने पर बस ड्राइवर ने भी ब्रेक लगाए, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग तोड़ते हुए करीब 10 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 15 सवारियों को गंभीर चोट आई है। साथ ही एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल ड्राइवर की हालत नाजुक बनी है।