लखनऊ। निगोहां के मस्तीपुर गांव निवासी बुजुर्ग विधवा रामकन्ती उर्फ रमाकान्ती ने डीसीपी दक्षिणी राहुल राज से शिकायत करते हुये बताया था गांव में स्थित उनकी करोड़ो की बेशकीमती पैतृक जमीन व मकान पर नजर गड़ाये चचेरे भाई सत्यनारायण द्विवेदी अपने बेटो विकास,सर्वेश,सुदेश,अभिनाष के साथ मिलकर जमीन व मकान पर कब्जे को लेकर मारपीट की कोशिश के साथ तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी भी दे चुके है,वो अस्वस्थ होने के कारण साढे चार माह पहले अपनी बहन के घर जगदीशपुर चली गयी,वापस लौटी तो 30अगस्त को उसे पता चला चचेरे भाई सत्यनारायण ने अपने बेटो व आशीष शर्मा निवासी कनकहा थाना मोहनलालगंज व सर्वेश कुमार निवासी सल्लाहीखेड़ा थाना गोसाईगंज के साथ मिलकर फर्जी व कूट रचित दस्तावेजो के सहारे उसके स्थान पर किसी अन्य महिला को खड़ा कर उसकी 17बिस्वा बेशकीमती जमीन को 30जुलाई को अपने बेटे विकास के नाम बैनामा करा ली।
जिसकी शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से कर कार्यवाही की मांग भी की थी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हुयी।डीसीपी राहुल राज ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये जांच कराने के बाद मोहनलालगंज पुलिस को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़ित बुजुर्ग महिला रमाकान्ती की जमीन हथियाने वाले चचेरे भाई सत्य नारायण व उनके बेटो समेत सात लोगो के विरूद्व जालसाजी धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन से अधिक धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी गयी हैं।