लखनऊ : पूरे प्रदेश में हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है। यूपी के कई इलाके जबरदस्त ठंड और शीतलहर की चपेट में हैं। उत्तर प्रदेश में कोल्ड-डे कंडीशन सक्रिय हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने लखनऊ के आसपास के शहरों के लिए कोल्ड-डे की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढें : कहीं शाकाहारी समझकर आप भी तो नहीं खा रहे हैं नॉनवेज, इस तरह से करें पहचान
राजधानी में लगातार बढ़ती ठंड की सीधी मार गरीबों और ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है। ऐसे में मोहनलालगंज ग्राम पंचायत मस्तीपुर के प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी ने लोगों को इस शीतलहर और ठंड की मार से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र के तमाम गरीब विधवा महिलाओं और पुरुषों में कम्बल वितरित किये। सूर्य कुमार द्विवेदी का कहना है की, ये सभी लोग मेरे अपने हैं, इनकी समस्याओं को दूर करने के लिए मै हर संभव प्रयास करूँगा। उन्होंने आगे बताया की, शीतलहर को देखते हुए ग्राम पंचायत के हर तिराहे, हर नुक्कड़ और गलियों में अलाव जलाने का काम भी किया जा रहा है, ताकि लोगों को इस ठंड से कुछ राहत मिल सके।