लखनऊ : इस समय पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है। चारो ओर घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कोहरे के कारण सड़क हादसे के मामले भी बढ़ते जा रहे है। बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के दौरान जान चली गई। वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना इलाके में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से बछरावां की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा डंपर बेकाबू होकर खगियाखेड़ा गांव के पास चाय की दुकान में बैठे लोगों को रौंदते हुए नहर में जा गिरा। दर्दनाक हादसे में दुकान पर बैठे लोग डंपर की चपेट में आ गए, जिसमे तीन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से पुलिस ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घायलों की हालत काफी गंभीर है।