लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से भाजपा नेता के भाई व अधिवक्ता की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम तब दिया गया जब वे अपने खेत में पानी लगाने गये थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार के दावों पर अखिलेश ने उठाए सवाल, पूछा कितने लोगों को रोजगार मिला
मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के सराय चंदेल गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह चंदेल बुधवार को खेत में पानी लगाने खेत गए थे। लेकिन देर शान तक घर नहीं पहुंचे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बृहस्पतिवार की सुबह रजबहा नहर कोठी के पास लोगों को उनका शव पड़ा मिला। पास में ही खून से सना इंसुलेटर भी पड़ा था। पुलिस का अनुमान है की, इंसुलेटर से ही सिर पर ताबड़तोड़ वार कर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजनों ने बताया कि दिनेश ने एक दिन पहले बैंक से दो लाख रुपए निकाले थे। यह रुपया भी गायब हैं। मृतक दिनेश के चचेरे भाई अवधेश सिंह चंदेल भाजपा नेता है। बाराबंकी एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है की, सूचना मिलते ही पुलिस फॅारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा।