लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशाशनिक अधिकारियों के पद में फेर बदल करते हुए 18 पुलिस उपाधीक्षको को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति दे दी है। साथ ही कुल 100 अन्य पीपीएस अधिकारियों को भी वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने के लिए तीन दिन पहले ही डीपीसी हुई थी। शासन ने पांच आईएएस अधिकारियों की सुपरटाइम वेतनमान में प्रोन्नति दी है। ये सभी 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और सभी सचिवालय में तैनात हैं। जिन अधिकारियों की प्रोन्नति की गई है उनमें आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पनधारी यादव व अजय चौहान शामिल हैं। इस संबंध नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : सन्तमत में सन्त सच बोलने में कोई भी कसर नहीं रखते हैं -सन्त उमाकान्त जी महाराज
जानकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव गृह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिन 18 पुलिस उपाधीक्षकों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद प्रोन्नति दी गई है, उनमें सुबोध गौतम, नवीन कुमार सिंह, आलोक दूबे, अशोक कुमार दूबे, जया शाडिल्य, अंकिता सिंह, जितेन्द्र कुमार, श्यामदेव, शंकर प्रसाद, योगेश कुमार, राघवेन्द्र सिंह, राजकुमार, मनोज कुमार यादव, नृपेन्द्र, अवनीश कुमार, अखंड प्रताप सिंह, वीरेन्द्र कुमार और इंदू सिद्धार्थ शामिल हैं।