लखनऊ : यूपी में तेज हवाअें के चलते तापमान में गिरावट जारी है। दिन में धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन बनी है। उत्तर प्रदेश में मौसम 20 जनवरी से नए तेवर दिखा सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : Horoscope: मेष-मिथुन समेत इन तीन राशि वालों को नौकरी में मिलेगा लाभ
यूपी में सोमवार को दिन में धूप तो निकली रही, लेकिन पछुआ हवा के असर से ठिठुरन में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई। लखनऊ में सोमवार को भी दिन में तेज धूप निकली। दोपहर 3 बजे तक तेज धूप रही। लेकिन तीन बजे के बाद पछुआ हवा में तेजी आ गई। इसके बाद धूप भी बेअसर हो गई और शाम होते-होते ठिठुरन बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार से पारा धीरे-धीरे फिर चढ़ेगा। कुछ इलाकों में मंगलवार को शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।