लखनऊ : तीन अगस्त 1991 को हुए अवधेश राय हत्याकांड मामले में सोमवार को मामले के मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अंतिम बयान दर्ज किया गया। जिसके बाद प्रभारी विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम की कोर्ट ने इस मामले में लिखित बहस दाखिल करने के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है।
यह भी पढ़ें : 23 जनवरी को बनेगा मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
बतादें तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र स्थित आवास पर अवधेश राय की हत्या कर दी गई थी। अवधेश के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सभी आरोपियों का बयान दर्ज होने के बाद अब लिखित बहस होगी। मुख्तार का बयान दर्ज होने के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है की, 32 वर्ष पुराने मामले में जल्द ही कोई फैसला आ सकता है।