लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशो ने वेल्डिंग का काम करने वाले युवक को लिफ्ट देकर उससे एक लाख रूपये व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये।पीड़ित युवक पुलिस को सूचना देने की बजाय अपने बयान को सोशल मीडिया की ट्वीटर हैडिंल साइड पर डालकर पुलिस अफसरो को टैग कर बदमाशो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद हड़कम्प मच गया।जिसके बाद पुलिस पीड़ित से सम्पर्क करने के लिये उसके घर रवाना होने के साथ ही गहनता से पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है।

हालाकि पुलिस पूरी घटना को सदिग्धं मान रही है।सीएम व यूपी पुलिस समेत अन्य अधिकारियो को टैग कर किए गए टिय्यूट मे रायबरेली के नीम टीकर गाँव के वेल्डिंग मिस्त्री अभिषेक रावत ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे लखनऊ से घर लौटते समय वह सवारी के इन्तजार मे खडा था तभी एक बाइक से आये दो युवक उसके पास आये ओर किधर जाने की बात बताई, युवक ने खुद को बछरावा रायबरेली को जाने की बात बताई तो बाइक सवार युवको ने निगोहां तक उसे छोडने की बात कह उसे बैठा लिया, आरोप है कि दोनो युवको ने मोहनलालगंज के जबरौली मे किसी से रूपये लेने की बात कह उसे जबरौली गाँव जाने वाले रास्ते पर ले गए और रास्ते मे जंगल मे उससे मोबाइल फोन व एक लाख रूपये छीनकर फरार हो गए।जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना देने के बजाए अपने घर चला गया और रात मे किसीने युवक का वीडियो बनाकर सीएम, डीजीपी समेत अन्य अधिकारियो को टैग कर सोशल साइट टिय्यूटर पर डाल दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक घटना की जानकारी युवक ने पुलिस को नही दी, मामला संदिग्ध लग रहा है पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है, युवक से संपर्क किया जा रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *