लखनऊ। मोहनलालगंज के भावाखेड़ा में निजी प्लाटिंग कंपनी पद्मजा इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बड़े पैमाने पर प्लॉटिंग की गई थी। इस कंपनी पर कब्जे का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान ने एसडीएम मोहनलालगज से शिकायत की थी।राजस्व टीम को जांच में कम्पनी की प्लाटिंग साइड में सरकारी चकमार्गो समेत नाली पर कब्जा मिला था,जिसके बाद टीम ने सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटा दिया था,उक्त निजी प्लाटिगं कंपनी का साइन बोर्ड मोहनलालगज एसीपी कार्यालय के मुख्य गेट पर लगा था।जिसको लेकर ग्रामीणों व जागरूक लोगो ने सवाल खड़े किए थे।
जिसके बाद समाचार पत्रो ने पूरे मामले की प्रमुखता से खबर भी छापी थी।जागरूक लोगो ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर समेत डीसीपी राहुल राज से सरकारी जमीन कब्जाने वाली कम्पनी का एसीपी कार्यालय में बोर्ड लगा होने की शिकायत की थी,जिसके बाद अफसरो ने मोहनलालगंज एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी को फटकार लगाते हुये तत्काल प्लाटिगं कम्पनी के प्रचार का बोर्ड हटवाने के निर्देश दिये थे,लेकिन बोर्ड को हटवाने की बजाय बीते सोमवार को कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने निजी कम्पनी का नाम पेंट से पुतवाकर बंद कराकर पल्ला झांड लिया गया था,जब कि साइन बोर्ड में उक्त कम्पनी की एक प्लाटिगं साइड के प्रचार वाले भाग को तब भी नही हटाया गया था,समाचार पत्रो समेत सोशल मीडिया पर हुयी किरकिरी के बाद बुद्ववार को आनन-फानन एसीपी कार्यालय से कम्पनी की एक साइड का प्रचार करता हुआ बोर्ड हटवाकर नया बोर्ड लगवाया गया।