लखनऊ: कड़ाके की सर्दी झेलने के बाद आखिरकार अब लखनऊ में सर्दी का सितम धीमे-धीमे कम होता नजर आ रहा है। यही वजह है गुनगुनी धूप ने लोगों को काफी हद तक सर्दी से राहत दी। हालांकि शीतलहर और गलन अभी भी जारी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार खिल रही धूप की वजह से दिन में लोगों को सर्दी से काफी हद तक राहत मिल रही है। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार (22 जनवरी) को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी।
क्या है मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना
लखनऊ में बारिश के बाद राजधानी वासियों के मन में ये सवाल घूमता रहा कि क्या एक बार फिर ठंड बढ़ेगी? इस बारे में आंचलिक मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में शीतलहर का अलर्ट पहले से जारी है। इस बारिश से सर्दी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। रविवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। सोमवार (23 जनवरी) से लखनऊ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा, जो 26 तारीख तक रुक-रुक कर जारी रहेगा। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।