लखनऊ। उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रात 10.31 बजे आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर थर्रा गया। भूकंप का असर हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी दिखा। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था। जहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। इससे पहले खबर आई कि भूकंप का दूसरा केंद्र पंजाब के अमृतसर के पास था। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी की ओर जानकारी दी गई कि अमृतसर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज़ की गई है। लेकिन बाद में अमृतसर में भकूंप के केंद्र होने की बात से मौसम विभाग ने इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: प्राथमिक विद्यालय अभूषा में महिला ‘मिशन शक्ति’ हुआ आयोजन

भूकंप के आने के बाद सोशल मीडिया पर #Earthquake पहले नंबर ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने भूकंप आने की वीडियो भी साझा किया. कुछ इस पर मीम्स भी बनाकर डालने लगे।

https://twitter.com/NooreAvadh/status/1360279275950149635?s=20

बता दें कि भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग घरों से बाहर आ गए। हाईराइज सोसाटियों में भूकंप का दहशत साफ देखा गया। कुछ लोग घरों में सोने की तैयारी में थे। तो कुछ खाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं सड़कों पर वाहन चला रहे लोग भी रूक गए थे। जानकारों के कहना है कि भूकंप की तीव्रता ज्यादा थी, लेकिन भूकंप के केंद्र से पता चलता है कि किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। जो राहत की बात है। बड़े भूकंप के बाद आफ्टर शॉक की स्थिति रहती है, लेकिन उसकी तीव्रता कम होती है।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *