लखनऊ : गणतंत्र दिवस के मौके पर जहाँ सभी लोग देश के सम्मान में झंडा फैरा कर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं, वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मौके पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। राजधानी लखनऊ में बाराबंकी के हैदरगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव में स्थित एक भवन पर किसी ने तिरंगे के स्थान पर इस्लामिक झंडा फहरा दिया। इतना ही नहीं झंडा फहराने के बाद बच्चों में मिष्ठान का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों के अनुसार भवन में मदरसा संचालित किया जाता है।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: सड़क दुर्घटना में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, दो युवकों की मौत
मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन सुबेहा के इंस्पेक्टर संजीत कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। कुछ देर बाद तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी हैदरगढ़ सीओ जेएन अस्थाना और एलआईयू की टीम भी पहुंची। इस घटना में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि आयोजन करने वाले की तलाश चल रही है। सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि, इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया गया है।