लखनऊ। नगराम पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को 1किलो 670ग्राम गांजे व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अवैध नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने में जुटी दक्षिणी जोन की पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: निगोहां: लीकेज गैस सिलेंडर से लगी आग, महिला झुलसी
नगराम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर ने काफी समय से एक युवक द्वारा बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी किए जाने की सूचना देते हुये बाइक से गांजा तस्करी किए जाने की सूचना दी। जिसके बाद करोरा गांव से पहले स्थित नहर पुल पर घेराबंदी कर तस्कर को दबोचने के बाद तलाशी के दौरान 1किलो670ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को थाने ले जाकर पुछताछ की तो उसने अपना नाम सुदेश निवासी करोरा बताया ओर काफी समय से गांजा तस्करी के धंधे में सलिप्त होने की बात बताई, हालाकि पुलिस ये जानकारी करने में नाकाम रही, इतने बड़े पैमाने पर सुदेश आखिर पकड़ा गया गांजा कहा से लाकर बेचता है।https://gknewslive.com